Quantcast
Channel: Newstracklive.com | photos-gallery
Viewing all articles
Browse latest Browse all 13325

जल्द ही सोनाक्षी अकीरा में आने वाली हैं नजरजल्द ही सोनाक्षी अकीरा में आने वाली हैं नजर

$
0
0

मुम्बईः सोनाक्षी फिलहाल साउथ कि फिल्मों को बनाने में व्यस्त हैं। साउथ की फिल्म का निर्देशन ए आर मुरूगाडोस कर रहें हैं। सोनाक्षी की इस फिल्म का नाम ‘अकीरा‘ है जो 23 सितंबर को रिलीज होगी। मुरूगाडोस के साथ सोनाक्षी की ये दूसरी फिल्म होगी। इससे पहले उन्होंने ‘हॉलीडेः ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी‘ में साथ काम किया था।

सोनाक्षी की 23 सितम्बर के दिन आने वाली फिल्म में उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अभिनय किया है। ट्विटर पर ट्वीट करते हुए सोनाक्षी ने लिखा है कि ‘मैं बहुत उत्साहित हूं कि ए.आर मुरूगाडोस ने ‘गजनी‘ और ‘हाॅलीडे‘ के बाद एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘अकीरा‘ लेकर आ रहे हैं।

इसके साथ ही सोनाक्षी ने ये भी लिखा है कि मेरी फिल्म 'अकीरा' 23 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म 'अकीरा' में सोनाक्षी को अलग अंदाज में देख दर्शक चौंक जाएंगे। फिल्म में वह मारधाड़ वाले कई दृश्य करती दिखाई देंगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 13325

Latest Images

Trending Articles



Latest Images