
सोमवार के दिन मुम्बई के एक रेस्त्रां में पार्टी के दौरान सिध्दार्थ मल्होत्रा और कैटरीना कैफ साथ नजर आए। दरअसल सिध्दार्थ मल्होत्रा और कट्रीना कैफ की आने वाली फिल्म 'बार-बार देखो' की शूटिंग खत्म हो गई है। इस मौकै पर फिल्म की पूरी टीम ने सोमवार को मुंबई के एक रेस्त्रां में पार्टी की।
इस पूरी पार्टी के दौरान पार्टी में कैटरीना कैफ ब्लैक टॉप के साथ हॉट पैंट पहने नजर आईं। कैटरीना ने हाॅट एंड बोल्ड अंदाज में एक से बढ़कर एक पोज़ दिए हैं। इन फोटोज़ में ये तो साफ ही नजर आ रहा है कि सिध्दार्थ और कैटरीना दोनो ने मिलकर बहुत मस्ती की। फिल्म का निर्देशन नित्या मेहरा ने किया है। पार्टी के दौरान सिद्धार्थ के साथ नित्या भी मस्ती के मूड में नजर आईं।
‘बार-बार देखो‘ के निर्माता करण जौहर, फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी भी पार्टी में नजर आए। फरहान अपनी एक्स वाइफ अधूना के साथ यहां मौजूद रहे। तलाक के बाद ये पहला मौका है जब दोनों एक साथ नजर आए। 9 सितंबर को रिलीज होने वाली यह फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है जिसमें सिद्धार्थ और कट्रीना पहली बार सिल्वरस्क्रिन पर नजर आएंगे।