
सिर्फ टेनिस कोर्ट में ही नहीं फैशन मे भी इन्होने अपने स्टाईल से तहलका मचा रखा है। दुनिया की सबसे जानी-मानी टेनिस प्लेयर्स में से एक, देश की यूथ आयकन और हाल ही में पद्मश्री से सम्मानित की गईं सानिया मिर्जा अपने आप में ही एक अलग तरह की फैशनीस्ता हैं।
काम के वक्त क्रॉप्ड ट्राउज़र्स से बेहतर और कुछ भी नहीं। आप सानिया मिर्जा की तरह प्रिंटेड ट्राउज़र्स के साथ भी एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं। जब कुछ बड़ा करने की बात हो तो सानिया मिर्जा फंक्शंस के लिए ये आउटफिट परफेक्ट है। सनग्लासेज़ आपके स्टाइल का अहम हिस्सा है। और जब स्टेटमेंट बनाने के लिए इन्हें चुनने की बात आती है तो ज़रा ध्यान से चुनें। ऐसे सनग्लासेज़ चुनें जो आपके चेहरे के शेप को सूट करते हों।
ट्रेडिशनल कपड़ों का तो कोई जोड़ ही नहीं है। ऐक्सेसरीज़ के साथ पेयर की गई साड़ी कभी भी गलत नहीं हो सकती। आप एक लाइटवेट लहंगा स्कर्ट को सानिया मिर्जा की तरह एक केप या क्रॉप टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं।