Quantcast
Channel: Newstracklive.com | photos-gallery
Viewing all articles
Browse latest Browse all 13325

दुल्हन के लिए ये कलेक्शन हो सकता है बेस्टदुल्हन के लिए ये कलेक्शन हो सकता है बेस्ट

$
0
0

आधुनिक दुल्हन, मॉर्डन तो है ही लेकिन साथ ही फैशनेबल लुक प्रैफर करती है। वह कुछ नए स्टाइल काे पहनना चाहती है जो लीक से हटकर हो और हेयर स्टाइल व मेकअप से अपना अलग स्टाइल स्टेटमेंट बनाना चाहती है। भारी एंब्रॉयड्री लड़कियां पसंद नहीं करती। यही कारण है कि उनकी कलैक्शन में लाल और गुलाबी के अलावा बहुत से पेस्टल कलर्स हैं।

मशहूर फैशन डिज़ाइनर नीता लूला का कहना है कि आजकल की दुल्हनें स्टाइलिश और पारम्परिक ड्रैस से जरा हट के ब्राइडल वियर पहनना पसंद करती हैं। उनका कहना है कि आज की दुल्हन एक वर्किंग वूमेन है और वह पारम्परिक लाल गुलाबी और मैरून लहंगा नहीं पहनना चाहती।

बॉलीवुड ब्लॉकबस्टर जोधा अकबर के लिए नैशनल अवॉर्ड जीत चुकी नीता पिछले 30 साल से ब्राइडल वियर डिज़ाइन कर रही हैं। नीता बताती हैं कि इस दौरान दुल्हन की पोशाक में बहुत अंतर आया है। वह ऐसी ड्रैस प्रैफर कर रही हैं जिससे उनका परसोना एन्हांस हो। यही कारण है कि डिज़ाइन साल में कम से कम दो बार गर्मियों और सर्दियों के मौसम में ब्राइडल वियर लॉन्च करते हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 13325

Latest Images

Trending Articles



Latest Images