
जी हां कुछ दिनों पहले भी अपनी गर्ल फ्रेंड के साथ वाली न्यूड तस्वीरे शेयर करके जस्टिन सुर्ख़ियों में आए थे और अब हाल ही में जस्टिन बीबर की कुछ और तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिनमें वह अपनी गर्लफ्रैंड सोफिया रिची के साथ kiss करते नजर अा रहे है।
अाप देख सकते है कि किस तरह उन्होने सोफिया को गोद में उड़़ाया है। अौर वह अापस में किस करते दिख रहे है। अापको बता दें कि खास बात यह है कि जिस तरीके से वह गर्लफ्रैंड सोफिया के साथ नजर अा रहे है।
इसी हालात में अपनी एक्स गर्लफ्रैंड सेलिना के साथ भी दिख चुके है। इन फोटोज को उनके किसी फैन ने ट्विटर पर शेयर किया है, जो कि अब बड़ी तेजी से साइट्स पर वायरल हो रही है। देखिए ये तस्वीरें ...