
जी हाँ पॉपुलर टी.वी. की दुनियां में आपने फेमस एक्टर करन कुंद्रा का नाम तो खूब सुना होगा। करन ने हाल ही में एक हाॅट वीडियो शूट किया हैं। जिसमें उनके साथ मिस इंडिया कंटेस्टेन्ट रूही सिंह भी नजर आ रही हैं।
आपको बता दें कि यह वीडियो राहुल वैद्य के नए गाने 'दो चार दिन' की हैं। राहुल वैद्य इंडियन आइडल के प्रतियोगी रह चुके हैं। इस गाने को जीत गांगुली ने सगीत दिया है आैर मनोज मुंतशिर ने लिखा हैं। गाने में करन आैर रूही के हाॅट आैर बोल्ड सींस दर्शकों के होश उड़ा देगें।
बता दें कि करन कुंद्रा वीजे अनुषा को डेट कर रहे हैं। इन दोनों को एक साथ काफी बार क्वालिटी टाइम बिताते देखा गया हैं।