
जी हाँ हम उन्ही की बात कर रहे है जो कई बार कह चुकी है की वे अपनी आखरी साँस तक न्यूड और सेक्सी फोटो शेयर करती रहेगी और वे है रियलिटी स्टार किम कार्दशियन तो आइये हम आपको बताते है किम आखिर क्यों परेशान है और वे अपने फेन्स से क्या चाहती है साथ ही उन्होंने किस बात के लिए हां कर दी है।
दरअसल बात यह है कि रियलिटी स्टार किम कार्दशियन ने हाल ही में उन्होंने ट्वीट किया और लिखा, "तो मेरा ब्लैकबेरी बोल्ड खराब हो गया है। मुझे 'ईबे' (खरीदारी वेबसाइट) पर कोई अन्य विकल्प नहीं मिल रहा। मैं जानती थी कि यह दिन आएगा और ईमानदारी से कहूं तो मैं तैयार हूं। लेकिन सवाल यह है..क्या मुझे किसी दूसरी तरह का ब्लैकबेरी चुनना चाहिए? या इसे छोड़कर सैमसंग जैसा कोई फोन लेना चाहिए।"
किम ने कहा, "मुझे दो फोन्स की जरूरत होती है, क्योंकि मुझे दो अलग-अलग फोन सेवाएं लेना पसंद हैं, ताकि मेरा एक फोन हमेशा चलता रहे..या दो आई फोन्स लेना दूसरा विकल्प है। हालांकि मुझे अपना ब्लैकबेरी बोल्ड चाहिए। मैं परेशान हो रही हूं।" अगर आपके मन में भी कोई राय तो आप भी किम को कॉमेंट कर के सलाह दे सकते है।
किम ने एक बार फिर दिया फेन्स को हॉटनेस का गिफ्ट...