
आपने टीवी की दुनिया में तो शमा सिकंदर का अवतार देख ही लिया है पर क्या आप कजनते है वे अपनी रियल लाइफ किस तरह जीती है यदि नहीं तो आइये हम आपको बताते है उनके जीवन की बर्थडे वाली एक छोटी सी झलक।
जी हाँ टी.वी. एक्ट्रैस शमा सिकंदर ने हाल ही में 4 अगस्त को अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है। शमा यूरोप के वेनिस में हॉलिडे एन्जॉय कर रही हैं। सेलिब्रेशन के कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं जिनमें वह अपने मंगेतर के साथ नजर अा रही है। वह अपनी पर्सनल लाइफ के साथ ही प्रोफेशनल लाइफ को भी बखूबी एन्जॉय करती हैं।
बता दें कि पहले ही शमां ने अपने नए अवतार से फैंस को सरप्राइज दिया था। बाद में शमां एक शॉर्ट फिल्म 'सेक्सोहॉलिक' में भी नजर आई थीं। शमां ने इसमें नेम्फोमेनियेक किरदार प्ले किया था। शमां ने हाल ही में विक्रम भट्ट की वेब सीरिज 'माया' में काम करने के लिए कांट्रैक्ट किया है।