
आज स्वीडन की Maria Pettersson कोई आम पायलट नहीं रह गई है. जी हाँ, इसकी वजह है उनका सोशल मीडिया पर अपडेट रहना. आज Maria एक ऐसी सेलेब्रिटी बन चुकी हैं जिनके Instagram पर 200K फॉलोवर्स हैं. दरअसल उनकी इस फैन फॉलोविंग के पीछे की वजह उनकी फिटनेस बताई जा रही है.
वे रोज़ाना योग करती है और दुनिया भर में योग करती हुई अपनी फ़ोटोज़ शेयर करती है. यह भी बता दे कि यह पायलेट Ryanair एयरलाइन्स के लिए काम करती है और इसे वह अपना पैशन मानती है.
यह भी सुनने में आता है कि अपने एडवेंचरस फ़ोटोज़ को लोगों और अपने परिवार के साथ शेयर करने के लिए उन्होंने इंस्टाग्राम की तरफ अपना कदम बढ़ाया. तो आइये हम भी देखते है इंस्पायर करने वाली समुद्री तटों पर क्लिक की गई सेल्फीज़.
Video : लड़कियों की ऐसी एक्सरसाइज की आंखे फटी की फटी रह जाए
Video: सेक्स के दौरान बुजुर्ग की हुई मौत, ऑपरेशन से किया महिला को अलग