
नई दिल्ली: जी हाँ आपने दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया की शादी के चर्चे तो बहुत सुने होने पर क्या आप जानते है इस टीवी सेलिब्रिटी के बाद बहुत से टी.वी. कलाकारों ने अपनी शादी करने का मन बना लिया है। इसके साथ ही हम आपको बता दे कि आने वाले दिनों में टी.वी. जगत में अभी और शादिया देखने को मिलेगीं।
आने वाले दिनों मयंक गांधी अपनी गर्लफ्रैंड हुनर हाले के साथ शादी करेगे। तो वहीं धीरज धूपर अपनी गर्लफ्रैंड विन्नी अरोड़ा के साथ शादी के बंधन में बंधेगें। इन आने वाली शादियों में हम किश्वर मर्चेंट और सुयश राय की जोड़ी को कैसे भूल सकते हैं! इस जोड़ी के बारे में खबर आई है कि दोनों इस साल के आखिर तक एक दूजे के हो जाएंगे।
आपको बता दें कि इनकी शादी के बारे में ऐसी खबरें हैं कि मेंहदी और संगीत के बाद दोनों कोर्ट मैरेज करेंगे। गौरतलब है कि दोनों कलर्स के शो ‘बिग बॉस’ में एक दूसरे करीब आए थे।