
मुंबई: जी हां आज तक आपने सुना होगा की एक्टर के सभी फैन होते लेकिन क्या आपने सुना है कि कोई एक्टर भी किसी के फैन होते है। जी हाँ यहाँ कुछ ऐसा ही हो रहा है हम बात कर रहे है बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की जो किसी की फैन हो गयी है।
प्रियंका का इस मामले में कहना है कि वह गायिका मेघान ट्रेनर की फैन हो गयी हैं। प्रियंका ने लास वेगास में 22 मई को हुए बिलबोर्ड संगीत पुरस्कारों की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। तस्वीर में प्रियंका ट्रेनर के साथ दिखाई दे रही हैं।
प्रियंका ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा,"इस युवती के प्रति ‘आसक्त’ हूं। मेघान ट्रेनर तुमने आज रात ‘बीबीमास’ में धूम मचा दी। तुम और आगे बढ़ो। कैली ली, अंजुला अचारिया बाथ और ट्रॉय कार्टर के साथ।"