
मुंबई: भले ही बॉलीवुड एक्ट्रैस अमीषा पटेल फिल्मों से दूरी बनाई हुई है। लेकिन उनकी खूबसूरती और हॉटनेस के आज भी चर्चे है हाल ही में वे एक बार फिर एक हॉट फोटोशूट के कारण चर्चा में हैं। दरअसल, यह फोटोशूट 'FHM India' मैगजीन के लिए करवाया गया है।
मैगजीन का ये इश्यू जुलाई माह के लिए है। वे इस मैगजीन की कवर गर्ल भी बनीं है। इन तस्वीरों में वह बैडरुम में बैठी हैं। इन फोटोज में नाइट सूट में नजर आ रही है। ये तस्वीरें काफी स्टीमी हैं। आज आपको दिखाते हैं अमीषा की कुछ खास फोटोज।