
आईपीएल को होस्ट कर अपनी अलग पहचान बना चुकी एंकर व एक्टर करिश्मा कोटन अब जल्द ही नवाज़ के साथ नजर आने वाली है जब उनसे नवाज़ के बारे में पूछा गया तो वे उनकी तारीफों के पूल बंधते थकी नहीं, तो आइये जानते है क्या कहती है करिश्मा नवाज़ के बारे में।
- करिश्मा ने कहा, नवाज की एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। उन्हें देखकर नहीं लगता कि वे एक्टर है, क्योंकि वे बेहद सहज और साधारण इंसान हैं।
- नवाज हर किसी की हेल्प करने को तैयार रहते हैं। उनकी इसी अदा को मैंने शूटिंग के दौरान बारीकी से देखा।
- कैमरे के पीछे वे आम आदमी हैं, लेकिन जैसे ही कैमरे के सामने आते हैं एकदम नया रूप सामने आता है।
- काम को लेकर करिश्मा बोलीं, मुझे काम को लेकर कोई दिखावा नहीं करना है। सिर्फ काम करना है।
- एंकरिंग, एड शूट ही करूंगी या फिर हिंदी व रीजनल फिल्म ही करूंगी। मैंने ऐसा अपना कोई दायरा नहीं बनाया है।
- क्योंकि मेरा मानना है कि काम तो काम है चाहे वो छोटा हो या फिर बड़ा। इसे मना करके अपनी छवि को क्यों खराब करूं।
जब इनसे आईपीएल होस्ट के अपने एक्सपीरियंस के बारे में पूछा गया तो इनका कहना था कि पंजाबी फिल्म और एंकरिंग की अगर बात करें तो यहां काम करके काफी अच्छा लगा। शूटिंग के दौरान काफी यादें मेरे साथ जुड़ी। वहीं आईपीएल होस्ट करना सबसे मुश्किल काम है, क्योंकि यह लाइव इवेंट है। साथ ही हमें एकदम क्विक और रियल रहना पड़ता है। लेकिन मैं जैसी रियल लाइफ में हूं बिलकुल वैसी ही चिल्डआउट अंदाज में शो में भी नजर आती हूं।
अब हम आपको बता दे की करिश्मा के बारे में कुछ ख़ास बाते
लंदन में जन्मीं करिश्मा ने माडलिंग करियर की शुरुआत जस्ट सेवेन्टीन, एशियन वुमन जैसी मैग्जीन से की थी। 2005 में वे इंडिया आई, यहां उन्होंने किंगफिशर स्विमसूट कैलेन्डर में माडिलिंग की। तथा 2013 में IPL की होस्ट रह चुकीं करिश्मा बिग बॉस 6 की कटेस्टेंट भी नजर आ चुकी हैं।