
जी हाँ आपको भी दिन में कई लोग ऐसे मिलते होंगे जिनकी आँखे बहुत ही खूबसूरत है। लेकिन क्या आप जानते है। उनसे भी खूबसूरत दुनियां की टॉप 5 खूबसूरत आँखों की मालकिन को....यदि नहीं तो आपको यह जानकार ख़ुशी होगी की इनमे से एक भारतीय महिला भी है जिनका नाम है........ऐश्वर्या रॉय
तो आइये आज आज हम आपको उन लोगो से रूबरू करवाते है जिनकी आँखों की पूरी दुनिया है दीवानी...
वास्तव में ऐश्वर्या दुनिया में सबसे खूबसूरत आँखों की मालकिन है ये विश्व सुंदरी भी रह चुकी है साथ ही 100 सबसे प्रभावशाली लोगों ' में से एक के रूप में 2004 में टाइम पत्रिका द्वारा ऐश्वर्या को चुना जा चूका है।
एंजेलीना जोली- एंजेलीना जोली का नाम भी दुनिया में सबसे खूबसूरत महिला और खूबसूरत आँखों की टॉप 5 लिस्ट में शामिल है। एंजेलीना जोली जॉन वोइट की बेटी है। साथ ही हम आपको बता दे कि इनका नाम व्यापक रूप से दुनिया में सबसे सुंदर महिलाओं में से एक माना जाता है।
लिंडा कार्टर- इसी लिस्ट में लिंडा का नाम भी शामिल है जिनकी नीली-नीली आँखों के सभी कायल है हम आपको बता दे कि इन्होने 1976 में प्रसारित Superest सुपर हीरो के लिए 2004 टीवी लैंड पुरस्कार जीता था।
एलिजाबेथ टेलर- एलिजाबेथ टेलर आँखे बिना किसी लेंस के ही इतनी खूबसूरत है कि किसी को यकीन नहीं होता कि ये बिना ऑप्टिकल लेंस कि आँखे है। हम आपको बता दे कि ये दो ऑस्कर अवार्ड जीत चुकी है साथ ही Who’s अफ्रेड में लीड रोल को लेकर ये बेस्ट एक्ट्रेस इन लीडिंग रोल के लिए चुनी गयी तथा अवार्ड भी जीता।
ऑड्रे हेपबर्न -रोमन हॉलिडे में ऑस्कर अवार्ड जीत चुकी अभिनेत्री को उनकी खूबसूरत आँखों के लिए भी जाना जाता है।