बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आने वाले और अपनी एक अलग ही दमदार पहचान बनाने वाले ओमपुरी की आज पुण्यतिथि है. आपको बता दें कई ओम पुरी का निधन साल 2017 में आज ही के दिन हुआ था और उनकी मौत 66 साल की उम्र में हुई थी. ओमपुरी पंजाबी परिवार में जन्मे थे और उनके पिता भारतीय रेलवे में काम करते थे. ओम पुरी ने मराठी फिल्म घासीराम कोतवाल से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी और साल 1983 की फिल्म अर्ध सत्य से उन्हें एक नया मुकाम मिला. इसके बाद उन्होंने कई बार अपनी संघर्ष की कहानी सुनाई.
वह 6 साल की उम्र में टी स्टॉल पर चाय के बर्तन साफ करते थे लेकिन एक्टिंग के लिए उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में पढ़ना शुरू किया और साल 1988 में ओम पुरी ने दूरदर्शन की मशहूर टीवी सीरीज 'भारत एक खोज' में कई भूमिकाएं निभायी जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. आपको याद हो एक बार एक इंटरव्यू में ओम पुरी ने अपनी मौत के बारे में कहा था कि, ''उनकी मौत अचानक ही होगी.'' उन्होंने कहा था, ''मृत्यु का तो आपको पता भी नहीं चलेगा. सोए-सोए चल देंगे. (मेरे निधन के बारे में) आपको पता चलेगा कि ओम पुरी का कल सुबह 7 बजकर 22 मिनट पर निधन हो गया.'' वहीं हुआ भी कुछ ऐसा ही था. जी दरअसल ओम पुरी का शव नग्न अवस्था में उनके घर पर मिला था और उनकी मृत्यु की वजह दिल का दौरा पड़ना कहा गया था. वहीं उनकी पत्नी नंदिता ने उन पर एक किताब लिखी है 'अनलाइकली हीरो: ओम पुरी'.
उनकी इस किताब में उन्होंने बताया है कि ''एक रात ओम अपने मामा के परिवार के साथ छत पर सोए हुए थे. इस दौरान ओम ने एक औरत को गलत ढंग से छू दिया था. जब ये बात उनके मामा को पता चली तो उन्होंने ओम पुरी को थप्पड़ मारकर घर से बाहर निकाल दिया था. ओम ने 14 वर्ष की आयु में अपने घर में काम करने वाली एक महिला से संबंध बनाए थे.'' अब ओम पुरी इस दुनिया में नहीं है लेकिन लोग उनके दमदार अभिनय को भूल नहीं पाए.
कार्तिक आर्यन ने शुरू की 'दोस्ताना 2' की शूटिंग, फोटो शेयर कर दी जानकारी
सोनम ने पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर, लिखा प्यारा कैप्शन
यहाँ देखे बेस्ट गुड मॉर्निंग मेसेजेस अपने परिवार वालो के लिए