Quantcast
Channel: Newstracklive.com | photos-gallery
Viewing all articles
Browse latest Browse all 13325

मस्कारा करेगा आपकी आॅंखों की खूबसूरती को बयांमस्कारा करेगा आपकी आॅंखों की खूबसूरती को बयां

$
0
0

कहते है आंखें चेहरे का आईना होती है। चेहरे को निखारने और व्यक्तित्व को प्रभावशाली बनाने में आंखों का सबसे अधिक महत्व होता है। अगर किसी पार्टी में जा रही हैं तो आंखों के मेकअप पर खास ध्यान दें। काजल या आई लाइनर लगाने के बाद भी कई बार आंखें सूनी लगती हैं। 

यह सूनापन मस्कारे से दूर हो सकता है। मस्कारा आंखों को आउटलाइन देता है और इससे पलकों की खूबसूरती कई गुणा बढ़ जाती है और आंखें बड़ीए चमकदार और रिफ्रैशिंग नजर आती है द्य
 
जब भी मेकअप करेंए शुरुआत आंखों के मेकअप से करेंए क्योंकि ऐसा करने से आपका आइशैडो और मस्कारा आपके फाउंडेशन और कंसीलर को खराब नहीं करेगा। इसलिए पहले अपनी पलकों पर आइशैडो लगाएं जो आपको एक ग्लो तो दे, पर भड़कीला नही लगे। आई शैडो पलकों पर अच्छी तरह से फैलाएं। इसके बाद लाइनर और फिर मस्कारा लगाएं। आईलैशेज को बड़ा और मोटा दिखाने के लिए मस्करे का प्रयोग किया जाता है। मस्कारा लगाने से आंखें बहुत इंप्रेसिव लगती हैं। मस्कारा हमेशा वाटरप्रूफ ही इस्तेमाल में लाएं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 13325

Latest Images

Trending Articles



Latest Images